रुद्रप्रयाग में रैंतोली-जवाड़ी बाईपास पर भारी भूस्खलन, यातायात ठप
रुद्रप्रयाग। ऋषिकेश-बदरीनाथ व रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे को जोड़ने वाले रैंतोली-जवाड़ी बाईपास पर करीब 7 बजे भारी भूस्खलन से टनों मलबा भी जमा हो गया। पहाड़ी से गिरे मलबे और पेड़-पौधों ने हाईवे को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया, जिससे दोनों ओर यातायात रोक दिया गया है।
भूस्खलन इतना व्यापक था कि सड़क पर 10 से 15 फीट ऊंचा टीला भी बन गया। अधिकारियों का अनुमान है कि सड़क के करीब 25 से 30 मीटर हिस्से को गंभीर क्षति भी पहुंची है। एनएच के अनुसार मलबा हटाने में 4 से 5 दिन भी लग सकते हैं।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि
हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। सौभाग्य से, बाईपास पर चल रहे वाहन समय रहते 40-50 मीटर पहले ही रुक भी गए। वहीं, लोनिवि रुद्रप्रयाग के अधिशासी अभियंता ओंकार पांडे ने पुष्टि की कि मलबा साफ होने में कई दिन लगेंगे और सड़क की मरम्मत की आवश्यकता भी पड़ सकती है।