भिक्कमपुर में लाठी-डंडे से हत्या, आरोपी फरार — शराब पीने को लेकर हुआ था विवाद

हरिद्वार। भिक्कमपुर गांव में बीते शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। गांव निवासी 45 वर्षीय राजेश पुत्र सुक्खा की उसके ही पड़ोसी युवक ने लाठी-डंडे व धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या भी कर दी। हत्या के पीछे 3 दिन पहले शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी को वजह भी बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, रक्षाबंधन पर राजेश की पत्नी व बच्चे रिश्तेदारी में गए थे, जबकि वह घर पर अकेला था। रात करीब 11 बजे पड़ोसी युवक घर में घुसा व सोते हुए राजेश के सिर पर कई वार भी कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी भी फरार हो गया।

गांव में लगे एक निजी सीसीटीवी कैमरे में आरोपी हाथ में लाठी जैसा हथियार लेकर घर में घुसता और एक मिनट से भी कम समय में बाहर निकलकर भागता भी दिखा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच भी शुरू कर दी है।

ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी व मृतक आपस में दूर के रिश्तेदार थे और अक्सर साथ बैठकर शराब भी पीते थे। वारदात के बाद गांव में चर्चा है कि आरोपी ने पुलिस के पास आत्मसमर्पण भी कर दिया है, हालांकि पुलिस अभी उसकी तलाश में होने का दावा भी कर रही है। एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने कहा कि जांच जारी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा भी किया जाएगा।