खुशियों पर छाया मातम, डीजे की तेज आवाज से युवक ने गंवाई जान
रामनगर/काशीपुर। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर बीते शुक्रवार को निकले जुलूस में रामनगर की खुशियां अचानक गम में ही बदल गईं। शक्तिनगर निवासी 22 वर्षीय कासिम सैफी की डीजे की तेज आवाज से तबीयत बिगड़ने के बाद मौत ही हो गई। इस घटना से मोहल्ले में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल भी है।
जानकारी के मुताबिक, भवानीगंज से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से निकला जुलूस रानीखेत रोड पर जा पहुंचा। इसी दौरान कासिम अपने दोस्तों संग डीजे पर जश्न भी मना रहा था कि अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे तत्काल संयुक्त अस्पताल में ले जाया गया, जहां गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर में रेफर किया गया। काशीपुर ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम ही तोड़ दिया।
कासिम की मौत की खबर से जुलूस में शामिल लोग और मोहल्लेवासी स्तब्ध ही रह गए। परिजनों के अनुसार वह मिलनसार व हंसमुख स्वभाव का था। स्थानीय लोगों ने डीजे की तेज आवाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रशासन को इस पर सख्त रोक लगानी भी चाहिए।
काशीपुर में दुआओं के साथ जुलूस-ए-मोहम्मदी
वहीं, काशीपुर में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस-ए-मोहम्मदी धूमधाम से भी निकाला गया। इसमें बच्चों से लेकर बड़ों तक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लिया। इस मौके पर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर फल व मिठाई वितरित की गईं।
शहर इमाम कारी मुनाजिर हुसैन ने बताया कि इस अवसर पर बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए विशेष दुआ भी की गई। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड, पंजाब व अन्य राज्यों में हाल ही में आई आपदा से प्रभावित लोगों को अल्लाह राहत व बेहतरी प्रदान करें।