उत्तराखंड में कोरोना के पांच नए मामले, दो डॉक्टर भी संक्रमित
प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या हुई छह, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर
देहरादून । उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दी है। बुधवार को कोरोना के 5 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें ऋषिकेश एम्स के 2 डॉक्टर भी संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 10 हो गई है, जिनमें से 6 मामले एक्टिव हैं।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को कुल 19 संदिग्ध मरीजों की आरटी-पीसीआर जांच भी की गई थी। इनमें से 5 सैंपल पॉजिटिव भी पाए गए। संक्रमितों में 2 उत्तराखंड के स्थानीय निवासी हैं, जबकि 3 अन्य हाल ही में हैदराबाद, बंगलुरु व बिजनौर से लौटे थे।
स्वास्थ्यकर्मी भी चपेट में
5 नए संक्रमितों में ऋषिकेश एम्स के 2 डॉक्टर और 1 स्टाफ नर्स भी शामिल हैं, जिससे स्वास्थ्य महकमे में सतर्कता और अधिक बढ़ा दी गई है। एक मरीज को गंभीर लक्षणों के चलते श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती भी किया गया है, जबकि अन्य 5 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि
प्रदेश में कोविड संक्रमण को लेकर सभी चिकित्सा इकाइयों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। अस्पतालों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक संसाधनों व दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी जिलों में निगरानी और जांच भी बढ़ाई जा रही है।
सावधानी की अपील
स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे कोविड उपयुक्त व्यवहार अपनाएं, मास्क पहनें, भीड़भाड़ से बचें व लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं। विभाग का कहना है कि भले ही संक्रमण के मामले कम हों, लेकिन सतर्कता में कोई भी कमी नहीं बरती जानी चाहिए।