उधम सिंह नगर में पारिवारिक विवाद बना खूनी संघर्ष, बेटे ने कुल्हाड़ी से वार कर पिता की ली जान

उधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर नंबर एक गांव से एक सनसनीखेज वारदात भी सामने आई है, जहां मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते भयावह रूप ही ले लिया। बुधवार रात शराब के नशे में झगड़े के दौरान बेटे ने कुल्हाड़ी से अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या भी कर दी।

जानकारी के अनुसार, मोहनपुर नंबर एक निवासी गुरपद विश्वास का अपने मझले बेटे कन्हई विश्वास से किसी बात को लेकर विवाद भी हो गया। पहले गुरपद ने गुस्से में आकर बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला ही कर दिया। लेकिन मामला यहीं नहीं रुका—कन्हई ने कुल्हाड़ी छीनकर पिता के सिर व पीठ पर कई वार कर दिए। खून से लथपथ गुरपद को तत्काल गदरपुर के अस्पताल में ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते उन्हें हल्द्वानी में रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां इलाज के दौरान उनकी मौत ही हो गई।

 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व आरोपी बेटे को हिरासत में भी ले लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है।