हरिद्वार में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पैरोल पर फरार हत्या आरोपी घायल हालत में गिरफ्तार

हरिद्वार : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बहादराबाद थाना क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। गश्त के दौरान हुए इस एनकाउंटर में पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि उसका एक साथी अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। मौके से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है।

कैसे हुई मुठभेड़?

बहादराबाद थाना प्रभारी नरेश राठौड़ और शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र सिंह गंगवार रविवार रात टीम के साथ क्षेत्र में नियमित गश्त पर थे। इसी दौरान लोहे के पुल नहर पटरी मार्ग पर दो संदिग्ध व्यक्ति पैदल आते दिखाई दिए।

पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल को मौके पर काबू कर लिया गया, जबकि दूसरा फरार हो गया।

हत्या के मामले में सजा काट रहा था आरोपी

गिरफ्तार बदमाश की पहचान विनोद उर्फ विक्की राजपूत (40 वर्ष), निवासी ग्राम मोखरा खेड़ी, थाना बहु अकबरपुर, जिला रोहतक (हरियाणा) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वर्ष 2007 में रंजिश के चलते अपने भाइयों के साथ गांव के ही निवासी नसीब पुत्र गौरम की हत्या कर दी थी।

इस मामले में उसे उम्रकैद की सजा हुई थी और वह रोहतक जेल में बंद था। सितंबर 2023 में वह 21 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आया और फिर फरार हो गया।

सजा से बचने के लिए उसने हरिद्वार के दौलतपुर गांव में पहचान छिपाकर रहना शुरू कर दिया।

एसपी सिटी ने ली जानकारी, फरार आरोपी की तलाश जारी

घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी पंकज गैरोला स्वयं जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि घायल आरोपी के कब्जे से एक देशी तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।

फरार बदमाश की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चला रही है।


पैरोल पर फरार हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वहीं फरार साथी की तलाश ने मुठभेड़ के इस मामले को और गंभीर बना दिया है। पुलिस अब इस केस से जुड़े बाकी पहलुओं की भी जांच कर रही है।