पेंशन वृद्धि और रोजगार की मांग को लेकर दिव्यांगों का मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन, कई हिरासत में

देहरादून। उत्तराखंड में पेंशन बढ़ाने व रोजगार उपलब्ध कराने समेत विभिन्न मांगों को लेकर बड़ी संख्या में दिव्यांगों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। पुलिस ने उन्हें हाथीबड़कला में रोकने की कोशिश भी की, लेकिन दिव्यांग मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचने में सफल भी रहे।

मुख्यमंत्री आवास के बाहर दिव्यांगों ने जमकर प्रदर्शन भी किया। उनकी प्रमुख मांग थी कि दिव्यांग पेंशन को मौजूदा 1500 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये प्रतिमाह भी किया जाए। इसके साथ ही दिव्यांगों ने बिना ब्याज के लोन देने व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग भी उठाई।

प्रदर्शन की सूचना पर एसएसपी अजय सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह मौके पर पहुंचे और आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास भी किया। लेकिन मांगें पूरी न होने पर दिव्यांगों ने प्रदर्शन जारी ही रखा। इसके बाद पुलिस ने कई दिव्यांगों को हिरासत में भी ले लिया।

इस प्रदर्शन में दिव्यांगों के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि राज्य के अलग-अलग शहरों से दिव्यांग देहरादून में पहुंचे थे।