आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने उत्तराखंड पहुंची अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम
देहरादून। हाल ही में राज्य में हुई आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम उत्तराखंड में पहुंची। सुबह टीम ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन के साथ बैठक भी की। बैठक में सचिव ने आपदा से हुई क्षति का विस्तृत प्रेजेंटेशन प्रस्तुत भी किया।
बैठक के बाद केंद्रीय टीम प्रभावित जिलों के लिए रवाना भी हो गई। यह टीम 2 दिनों तक 6 जिलों में पहुंचकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण भी करेगी। इस दौरान टीम न केवल मौके पर स्थिति का जायजा लेगी, बल्कि प्रभावित लोगों से बातचीत भी करेगी।
जिलों का दौरा पूरा होने के बाद जिला प्रशासन भी प्रेजेंटेशन के माध्यम से नुकसान का ब्यौरा केंद्रीय टीम के समक्ष भी रखेगा। टीम की वापसी के बाद देहरादून में अंतिम बैठक भी होगी।
सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि
सोमवार को केंद्रीय टीम को आपदा से जुड़ी व विस्तृत जानकारी दी जाएगी, इसके बाद टीम अलग-अलग जिलों में जाकर प्रत्यक्ष रूप से हालात का मूल्यांकन भी करेगी।