देहरादून: निरंजनपुर मंडी के पीछे घरों में भरा पानी, फायर स्टेशन की त्वरित कार्रवाई से निकाला गया
देहरादून में आज सोमवार सुबह 30 जून 2025 को लगभग 5:00 बजे फायर स्टेशन को सूचना मिली कि निरंजनपुर मंडी के पीछे स्थित कुछ घरों में बारिश के कारण पानी भर गया है।
सूचना मिलते ही फायर स्टेशन की टीम ने मौके पर पहुंचकर एलाइड पोर्टेबल पंप की मदद से घरों में भरे पानी को बाहर निकाला। राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
फायर स्टेशन की त्वरित व कुशल कार्रवाई से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत भी मिली। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान सतर्क रहें व किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता के लिए संबंधित विभागों को सूचित भी करें।