 
											
																							चलती कार में हुड़दंग करना पड़ा महंगा, दून पुलिस की सख्ती से उतरी बारातियों की खुमारी
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, पांच वाहन सीज
देहरादून: शादी के जश्न में नियमों को ताक पर रखकर स्टंट करना कुछ युवकों को भारी भी पड़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में बारात के दौरान युवकों को चलती कारों की छतों व खिड़कियों से बाहर झांकते हुए स्टंट करते देखा गया, जिससे न सिर्फ उनकी बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की जान भी खतरे में ही थी।
वीडियो के वायरल होते ही एसएसपी दून ने इस पर तत्काल संज्ञान लिया व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए। पुलिस की त्वरित कार्यवाही में वीडियो में नजर आ रहे सभी वाहन—3 कारें और 2 मोटरसाइकिल—की पहचान कर ली गई। और इन सभी वाहनों को पुलिस ने सीज कर लिया है और संबंधित चालकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई भी की गई है।
दून पुलिस की इस तेज़ व सख्त कार्यवाही को लेकर आम जनता ने भी सराहना की है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सड़क पर स्टंट और हुड़दंग की कोई जगह नहीं है और सार्वजनिक सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा भी नहीं जाएगा।
पुलिस की सख्त चेतावनी: “कानून तोड़ने पर हर हाल में होगी कार्रवाई, जश्न मनाएं लेकिन जिम्मेदारी के साथ।”
