नैनीताल–बेतालघाट मामले में सीएम धामी का कड़ा एक्शन, CO और थाना प्रभारी का तबादला

देहरादून: सदन में दिनभर कांग्रेस विधायकों के विरोध के बीच शाम को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल–बेतालघाट घटनाक्रम पर बड़ा निर्णय लेते हुए प्रशासनिक स्तर पर सख्त कार्रवाई के आदेश भी जारी किए। मुख्यमंत्री ने इस मामले की विस्तृत जांच कुमाऊं मंडलायुक्त से कराने और 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी कहा है।

घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए सीएम धामी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) भवाली और थाना प्रभारी तल्लीताल का तत्काल जनपद से बाहर तबादला करने के निर्देश भी जारी किए हैं। साथ ही बेतालघाट में हुई फायरिंग सहित सभी मामलों की जांच सीबीसीआईडी को सौंपने का निर्णय भी लिया गया है।

सीएम धामी ने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी होगी।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नैनीताल के बेतालघाट में जिला पंचायत चुनाव के दौरान हुई गोलीबारी और 5 सदस्यों के कथित अपहरण के विरोध में लगातार प्रदर्शन भी कर रही है।