पिथौरागढ़ दौरे पर CM धामी, आपदा प्रभावितों से करेंगे मुलाकात – मोस्टमानु मेले में भी होंगे शामिल

पिथौरागढ़: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज 28 अगस्त 2025 को पिथौरागढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे आपदा प्रभावित गांव देवत का दौरा भी करेंगे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात भी करेंगे। साथ ही दोपहर बाद मोस्टमानु मंदिर मेले में भी शामिल होंगे।

तैयारियों की समीक्षा
सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक कर तैयारियों की समीक्षा भी की। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने देवतचौड़ा गांव का स्थलीय निरीक्षण भी किया। हाल की भारी वर्षा से चट्टान खिसकने के खतरे को देखते हुए प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट भी किया गया है। फिलहाल उन्हें प्रेशियस अकादमी भवन व बैंकेट हॉल में ठहराया गया है। जिलाधिकारी ने वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया।

मोस्टमानु मेले की तैयारियों का जायजा
इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने मोस्टमानु मेले परिसर, मंच व विश्राम कक्षों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर उन्होंने मेला समिति अध्यक्ष, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बिरेंद्र बोहरा व प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता हेमंत पांडे से भी मुलाकात कर तैयारियों की जानकारी भी ली और पूर्ण सहयोग का भरोसा भी दिया।

इसके अलावा छाना पांडे के तमखानी मैदान में बने हेलीपैड का भी निरीक्षण किया गया और लोनिवि अभियंता व एसडीएम सदर मंजीत सिंह को आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए।

आपदा से सहमे ग्रामीण
देवत गांव के लोग हाल ही में पहाड़ी से गिरे बोल्डरों से डरे हुए हैं। कुछ दिन पहले गांव में एक बड़े पत्थर के घर में घुसने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत भी हो गई थी और कई लोग घायल भी हो गए थे। 2 दिन पहले भी पत्थर गिरने की घटनाओं से ग्रामीण रातोंरात अपने घरों से बाहर निकलने को मजबूर भी हो गए थे।

ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं और उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा के ठोस इंतजाम करने की मांग भी की थी। मुख्यमंत्री धामी दौरे के दौरान मृतक बालक के परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट करेंगे व प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाएंगे।