चमोली में बादल फटने से तबाही: छह घर जमींदोज, सात लोग लापता, राहत कार्य जारी

चमोली | 18 सितंबर 2025 | विशेष संवाददाता

उत्तराखंड के चमोली जिले में बुधवार रात को आई प्राकृतिक आपदा ने एक बार फिर प्रदेश को झकझोर दिया। नगर पंचायत नंदानगर के कुन्तरि लगाफाली वार्ड में देर रात बादल फटने की घटना के चलते भारी मलबा आया, जिससे छह घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। घटना में सात लोग लापता हैं, जबकि दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य युद्धस्तर पर

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए बताया कि नंदानगर घाट क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है, वहीं एनडीआरएफ की टीम भी गोचर से नंदप्रयाग के लिए रवाना हो गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) द्वारा बताया गया है कि क्षेत्र में तैनाती के लिए मेडिकल टीम और तीन 108 एम्बुलेंस भेज दी गई हैं। मौके पर मौजूद रेस्क्यू टीमें लापता लोगों की तलाश और सुरक्षित लोगों की सहायता में जुटी हैं।

धुर्मा गांव में भी मकानों को नुकसान

इसी तहसील के धुर्मा गांव में भी भारी वर्षा के कारण 4–5 मकानों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि राहत की बात यह है कि यहां से किसी जनहानि की सूचना नहीं है

घटनास्थल के निकट बहने वाली मोक्ष नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है, जिससे आस-पास के इलाकों में बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है। प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

देहरादून में सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद

उधर, देहरादून जिले में भी मौसम की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने गुरुवार को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। जिलाधिकारी कार्यालय से जारी आदेश में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

फिलहाल की स्थिति:

बिंदु विवरण
क्षतिग्रस्त भवन 6 (कुन्तरि लगाफाली), 4-5 (धुर्मा)
लापता लोग 7
बचाए गए लोग 2
रेस्क्यू टीमें SDRF, NDRF
मेडिकल सहायता 3 एम्बुलेंस, मेडिकल टीम
जलस्तर मोक्ष नदी में वृद्धि
स्कूलों की स्थिति देहरादून में सभी स्कूल/आंगनबाड़ी बंद