वाहन चेकिंग के दौरान बवाल: बीट सहायक पर हमला, वर्दी फटी

देहरादून: उत्तराखंड-उत्तरप्रदेश सीमा पर दर्रारीट बैरियर पर देर रात वाहनों की चेकिंग के दौरान वन विभाग के बीट सहायक के साथ 2 युवकों ने मारपीट कर दी। घटना में बीट सहायक की वर्दी भी फट गई और उन्हें गंभीर चोटें भी आईं।

जानकारी के मुताबिक, माजरी निवासी राशिद, जो वन विभाग में बीट सहायक हैं, मंगलवार रात करीब 11 बजे दर्रारीट बैरियर पर पुलिस सिपाही कुलदीप व नरेश पंवार के साथ वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान सहारनपुर की ओर से आ रही एक कार को रोककर चालक से पूछताछ भी की जा रही थी। इसी बीच पीछे से आई दूसरी कार ने पहली गाड़ी को टक्कर मार दी। जब बीट सहायक ने चालक से लापरवाही पर सवाल किया, तो कार में सवार 2 युवक भड़क गए और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी देने लगे।

इसके बाद दोनों युवक बीट सहायक पर टूट पड़े व धक्का देकर जमीन पर ही गिरा दिया। मारपीट के दौरान बीट सहायक के मुंह, हाथ, पैर व कान पर चोटें आईं और उनकी वर्दी भी फट गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह उन्हें बचाया।

आरोपियों की पहचान इकराम व शाहरुख के रूप में हुई है। दोनों ने कार को बीच सड़क पर खड़ा कर सरकारी कामकाज में बाधा भी उत्पन्न की। सहसपुर कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि

दोनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट, आपराधिक धमकी व सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।