पोस्ट ऑफिस इंस्पेक्टर रिश्वत मामले में सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट, 4 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई
डीडीहाट के नाचनी डाकघर में तैनात पोस्ट ऑफिस इंस्पेक्टर शशांक राठौर के खिलाफ रिश्वत मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल कर दी है। हालांकि अभी डाक विभाग से अभियोजन की स्वीकृति ही नहीं मिली है, जिस कारण अदालत ने अगली सुनवाई 4 अक्टूबर के लिए तय भी की है।
क्या है पूरा मामला?
नाचनी निवासी सुरेश चंद, जो ममता म्यूजिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स नाम से दुकान चलाते हैं, ने वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत 6 लाख रुपये का लोन भी लिया था। योजना के नियमों के अनुसार उन्हें 2.10 लाख रुपये की सब्सिडी भी मिलनी थी, जिसके लिए डाकघर नाचनी की ओर से सत्यापन रिपोर्ट आवश्यक भी थी।
जब सुरेश चंद ने डाक इंस्पेक्टर शशांक सिंह राठौर से संपर्क किया तो उसने सत्यापन के बदले 21 हजार रुपये की रिश्वत मांग ली और बाद में बातचीत में रकम घटाकर 15 हजार रुपये पर सहमति भी बनी।
सीबीआई ने ऐसे किया ट्रैप
- सीबीआई ने सुरेश चंद की शिकायत पर कार्रवाई की
- राठौर के साथ हुई रिकॉर्डेड बातचीत की जांच की गई
- 15 जुलाई को सीबीआई ने राठौर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया
वर्तमान में आरोपी जेल में बंद है और उसके खिलाफ 6 सितंबर को चार्जशीट दाखिल भी की गई। लेकिन डाक विभाग से अभियोजन स्वीकृति न मिलने के कारण मामला आगे ही नहीं बढ़ पाया है।
एक और रिश्वतखोरी केस: BHEL स्कूल प्रिंसिपल पर भी होगी सुनवाई
हरिद्वार बीएचईएल केवी के प्रिंसिपल राजेश कुमार को भी पिछले वर्ष 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते सीबीआई ने गिरफ्तार भी किया था। वे एक संविदा कर्मी को नौकरी देने के बदले ही पैसे मांग रहे थे।
उनके खिलाफ दिसंबर 2023 में चार्जशीट दाखिल भी हुई थी। अब 6 अक्टूबर को स्पेशल सीबीआई कोर्ट में उन पर औपचारिक रूप से आरोप तय भी किए जा सकते हैं।