देहरादून में मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक शुरू — आयुष्मान कार्ड से लेकर महिला नीति तक कई अहम फैसलों की उम्मीद
देहरादून। सोमवार सुबह 10:45 बजे सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल बैठक भी शुरू हो गई है। बैठक में आधे दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना भी है। खासकर महिला नीति, आयुष्मान कार्ड प्रक्रिया व शिक्षा विभाग में तबादला प्रणाली से जुड़े फैसले चर्चा के केंद्र में रहेंगे।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा तैयार की गई नई महिला नीति का मसौदा कैबिनेट के सामने भी रखा गया है। इस नीति से राज्य में महिलाओं के लिए रोजगार, सुरक्षा व स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को और मजबूत भी किए जाने की उम्मीद है।
स्वास्थ्य विभाग ने प्रस्ताव रखा है कि अब परिवार रजिस्टर नकल (Family Register Copy) के आधार पर भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकेंगे। इससे उन लोगों को बड़ी राहत भी मिलेगी, जिन्हें पिछली प्रक्रिया में दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा था।
शिक्षा विभाग की ट्रांसफर प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन करने का प्रस्ताव इस बैठक में भी रखा गया है। प्रस्ताव मंजूर होने पर तबादलों में पारदर्शिता बढ़ेगी व शिक्षकों को विभागीय कार्यालयों के चक्कर ही नहीं लगाने पड़ेंगे।
स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए रोगी कल्याण समिति गठन प्रस्ताव पर भी मुहर भी लग सकती है। इसके तहत प्रदेश के हर ब्लॉक स्तर पर समितियां भी बनाई जाएंगी, जो अस्पतालों में सुविधाओं की निगरानी करेंगी।