हल्द्वानी में अवैध निर्माण पर चला बुलडोज़र: जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई से मचा हड़कंप

हल्द्वानी – हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र में जिला विकास प्राधिकरण व नगर निगम ने संयुक्त रूप से अवैध निर्माण पर एक बड़ी कार्रवाई की। काठगोदाम रेलवे स्टेशन के ठीक सामने बनीं नगर निगम की दुकानों के ऊपर बिना अनुमति किए गए निर्माण को प्रशासन ने जेसीबी व हथौड़ों से ध्वस्त भी कर दिया। इस दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती भी रही और दुकानदारों के विरोध के बावजूद कार्रवाई भी पूरी की गई।

दो मंजिला निर्माण पर चला प्रशासन का हथौड़ा

नगर निगम की आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि

दुकानों की मरम्मत के नाम पर बिना अनुमति 2 मंजिला इमारतें खड़ी कर दी गई थीं। जबकि अनुमति केवल रिपेयरिंग के लिए ही दी गई थी। इसी वजह से कार्रवाई को अंजाम भी दिया गया।

जिला विकास प्राधिकरण ने दी चेतावनी

प्राधिकरण के सचिव विजयनाथ शुक्ला ने बताया कि

अतिक्रमणकारियों को पूर्व में नोटिस देकर जवाब भी मांगा गया था, लेकिन संतोषजनक जवाब ही नहीं मिला। इसके बाद अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई भी शुरू की गई। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क चौड़ीकरण के बहाने कई लोगों ने अवैध कब्जे भी किए हैं, जिन्हें भी जल्द ही हटाया जाएगा।

भाजपा मंडल अध्यक्ष ने जताया विरोध

बीजेपी के मंडल अध्यक्ष नीरज बिष्ट ने इस कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि

“प्रशासन गरीब दुकानदारों को निशाना बना रहा है।” हालांकि विरोध के बावजूद प्रशासन ने कार्रवाई पूरी की और अतिक्रमण भी हटाया।

अवैध होटल भी ध्वस्त

नगर निगम की दुकानों के पास बने एक अवैध होटल के ढांचे को भी जेसीबी से गिरा ही दिया गया। इससे क्षेत्र में हड़कंप ही मच गया।

पहले भी हुई है सख्त कार्रवाई

हाल ही में शारदा मार्केट में भी दर्जनों अवैध दुकानों को भी ध्वस्त किया गया था। अब एक बार फिर हुई इस कार्रवाई से अवैध निर्माणकर्ताओं में खौफ का माहौल भी है।

विरोध के बावजूद कार्रवाई पूरी

कार्रवाई के दौरान व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने विरोध किया, लेकिन प्रशासन ने किसी की न सुनी और बलपूर्वक कार्रवाई को अंजाम भी दिया।