धामी सरकार का बड़ा एक्शन: उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर कार्रवाई जारी, 110 मदरसे सील
उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ सीएम पुष्कर सिंह धामी की सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है। अब तक प्रदेश में 110 अवैध मदरसों को सील किया जा चुका है। ये मदरसे बिना सरकारी अनुमति के ही चलाए जा रहे थे। सीएम धामी ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया है, और प्रशासन को फ्री हैंड भी दिया है।
गुरुवार को रुद्रपुर में 4, किच्छा में 8, बाजपुर में 3, जसपुर में 1 और हरिद्वार में 2 मदरसों को सील किया गया। इससे पहले देहरादून और पौड़ी में भी बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए 92 मदरसों को सील किया गया था। अब तक उधम सिंह नगर जनपद में 16 और हरिद्वार में 2 अवैध मदरसों को भी सील किया जा चुका है।
पिछले एक माह से उत्तराखंड प्रशासन ने अवैध मदरसों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। प्रशासन यह जांच भी कर रहा है कि इन अवैध मदरसों के संचालकों का कोई बड़ा हाथ तो नहीं है और यहां बच्चों को किस तरह की शिक्षा दी जा रही थी।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि प्रदेश के मूल स्वरूप से कोई छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जो भी धर्म के नाम पर अवैध गतिविधियों में संलिप्त भी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।