व्हाट्सएप फ्रॉड का शिकार हुई बनभूलपुरा निवासी युवती — विदेश से गिफ्ट भेजने के बहाने डेढ़ लाख रुपये की ठगी

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी का एक नया मामला सामने आया है। विदेश से गिफ्ट भेजने का लालच देकर एक ठग ने स्थानीय निवासी जानकी ठाकुर से करीब 1.5 लाख रुपये ही ऐंठ लिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़िता ने पुलिस में मामला भी दर्ज कराया है।

कैसे रची गई ठगी की साजिश?

  • 20 अगस्त की रात जानकी के मोबाइल पर एक अज्ञात युवक की व्हाट्सएप कॉल आई।
  • खुद को “डॉ. खान, यूके निवासी” बताकर उसने दोस्ती भी बढ़ाई।
  • कुछ दिनों बाद उसने कहा कि वह जानकी के लिए महंगे गिफ्ट व सामान पार्सल के जरिए भारत भेज रहा है।
  • 26 अगस्त को कॉल कर बताया गया कि पार्सल मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंच चुका है।
  • इसके बाद एक दूसरे नंबर से कॉल आई, जिसमें सामने वाले ने खुद को डीएचएल कंपनी का कर्मचारी बताया और ₹4.5 लाख की कस्टम फीस जमा करने को भी कहा।

शुरू हुआ पैसों का लेन-देन

विश्वास में आकर जानकी ने पहले ₹10,000 यूपीआई से भेजे, फिर धीरे-धीरे कई किश्तों में रकम भी भेजती रहीं। जब तक उन्हें ठगी का एहसास हुआ, तब तक ₹1.5 लाख उनके खाते से ही जा चुके थे।

इसके बाद भी ठग ने ₹3 लाख और भी मांगने के लिए कॉल किया, लेकिन उस समय तक खाता ही खाली हो चुका था।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

जानकी ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम सेल हल्द्वानी और ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज की, जिसके आधार पर बनभूलपुरा थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ साइबर ठगी का केस भी दर्ज किया गया है।