धारी देवी मंदिर मार्ग पर बनेगा अत्याधुनिक एमिनिटी सेंटर, यात्रियों और स्थानीय लोगों को मिलेगा बड़ा लाभ
श्रीनगर: प्रसिद्ध तीर्थस्थल धारी देवी मंदिर मार्ग पर तीर्थयात्रियों व पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा विकास कार्य भी शुरू होने जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कलियासौड़ में एक अत्याधुनिक एमिनिटी सेंटर का निर्माण भी किया जाएगा। इससे जहां यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं भी मिलेंगी, वहीं स्थानीय लोगों के लिए रोज़गार व आजीविका के नए अवसर भी पैदा होंगे।
इस केंद्र में यात्रियों के लिए सुरक्षित व स्वच्छ विश्राम स्थल के साथ अत्याधुनिक बाथरूम, शौचालय, वेटिंग रूम और बेबी केयर रूम भी बनाए जाएंगे। वहीं प्रथम तल पर खूबसूरत कैफे व आउटलेट सेंटर होगा, जहां पर्यटक स्थानीय व्यंजन, हस्तशिल्प और जैविक उत्पादों का स्वाद ले सकेंगे और इन्हें खरीद भी पाएंगे।
मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवन्त ने बताया कि
यह भवन पारंपरिक पहाड़ी शैली में बनाया जाएगा, जिससे स्थानीय संस्कृति को संरक्षित रखते हुए आधुनिक सुविधाएं भी दी जा सकें। परियोजना पर कुल 142.37 लाख रुपये खर्च भी किए जाएंगे, जिसमें से 80 लाख रुपये ग्रामोत्थान परियोजना व पर्यटन विभाग द्वारा पहले ही जारी कर दिए गए हैं। शेष राशि अन्य विभागों से प्राप्त की जाएगी। टेंडर जारी कर दिए गए हैं व जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू होगा।
विशेष बात यह है कि इस सुविधा केंद्र का संचालन “जय धारी मां फेडरेशन” को सौंपा जाएगा, जो 11 गांवों के 39 स्वयं सहायता समूहों के 236 सदस्यों का प्रतिनिधित्व भी करता है। इससे महिलाओं और युवाओं को सीधा रोज़गार से भी जोड़ा जाएगा।
केंद्र के पास ही वाहनों की पार्किंग व्यवस्था भी होगी, जिससे श्रद्धालुओं को यातायात संबंधी परेशानी का सामना भी न करना पड़े। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्यभर में प्रमुख पर्यटन व तीर्थ स्थलों पर ऐसे एमिनिटी सेंटर विकसित किए जा रहे हैं, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलें व स्थानीय उत्पादों और हस्तशिल्प को बढ़ावा मिल सके।