देहरादून में पारिवारिक विवाद ने ली जान, धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या — 6 घंटे में दोनों आरोपी गिरफ्तार

देहरादून: थाना डालनवाला क्षेत्र की आंबेडकर कॉलोनी में 2 परिवारों के बीच चल रहा पुराना विवाद शुक्रवार को खूनी रूप ही ले बैठा। आपसी कहासुनी इतनी बढ़ गई कि एक परिवार के 2 युवकों ने पड़ोसी युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत ही घोषित कर दिया।

क्या हुआ था?

  • आंबेडकर कॉलोनी में रहने वाले 2 परिवारों के बीच पहले से तनाव चल रहा था।
  • शुक्रवार शाम विवाद फिर बढ़ा तो सुकिंदर सिंह के बेटे निखिल व अमन ने 22 वर्षीय शिवम को बुलाकर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
  • परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए, लेकिन शिवम की मौत ही हो गई।

इलाके में तनाव, पुलिस ने संभाली स्थिति

घटना के बाद कॉलोनी में हंगामा ही शुरू हो गया। स्थानीय लोग गुस्से में सड़कों पर ही उतर आए। सूचना मिलते ही थाना डालनवाला पुलिस मौके पर पहुंची व स्थिति को नियंत्रित किया।

पुलिस ने 6 घंटे में पकड़े आरोपी

  • मृतक शिवम के परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया गया।
  • थाना डालनवाला पुलिस ने विशेष टीम गठित कर दबिश भी दी।
  • केवल 6 घंटे में निखिल व अमन को गिरफ्तार कर लिया गया।