पुलिस ने साढ़े सात लाख की धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के ठग को राजस्थान से किया गिरफ्तार
गैंग के सदस्य पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज होने के नाम पर डरा धमका कर ऐंठते हैं मोटी रकम
कोटद्वार, पौडी। 9 अप्रैल को 16, श्रीनगर गढ़वाल निवासी शुभ्रा काला ने कोतवाली श्रीनगर में दी तहरीर में बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके खिलाफ मुम्बई पुलिस में एफआईआर दर्ज होने की बात कहकर और उसे डरा धमकाकर धोखाधड़ी कर उससे साढ़े सात लाख रुपए की धनराशि अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करा दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा आम जनमानस के साथ हो रही इस तरह की धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को दिए जाने पर गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों के बाद अभियोग में संलिप्त अभियुक्त झुझरामठ बाजोर, थाना गोकुलपुरा, ज़िला शिकार, राजस्थान निवासी शंकर लाल सैनी को गोकुलपुरा, राजस्थान से गिरफ्तार कर आज न्यायालय के समक्ष पेशकर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विजय सैलानी, सीपी दीपक कुमार व आरक्षी अमरजीत सीआईयू शामिल थे।