जान से मारने की नियत से एक व्यक्ति पर गाडी चढाने का प्रयास करने के अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।

अपराधियों के विरूद्ध दून पुलिस का एक्शन जारी

घटना के बाद से गिरफ्तार से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था अभियुक्त

दिनांक 20/02/24 को  वादी मुकेश कुमार निवासी सहस्त्रधारा रोड ने थाना राजपुर पर तहरीर दी कि पारस कपूर नाम के व्यक्ति द्वारा वादी के साथ गाली गलौज और जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ाने का प्रयास भी किया गया। जिस पर थाना राजपुर पर तत्काल भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के बाद से गिरफ्तारी से बचने के लिए अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था।
अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार इलेक्ट्रानिक सर्विलांस, सुरागरसी-पतारसी करते हुए  फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे थे, साथ स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।  पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप पुलिस टीम को अभियुक्त के देहरादून आने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक: 01-05-24 को पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त पारस कपूर को सहस्त्रधारा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।