आज बुधवार दिनांक 30.08.23 को रक्षाबन्धन पर्व के उपलक्ष्य मे डोईवाला महिला मोर्चा भाजपा की महिला पदाधिकारी/सदस्यो द्वारा थाना डोईवाला पर आकर कोतवाली डोईवाला पर आकर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला व थाना डोईवाला पर नियुक्त सभी कर्मीयो को पर्व के अनुरूप राखी बाँधी गयी।
आज बुधवार दिनांक 30.08.23 को रक्षाबन्धन पर्व के उपलक्ष्य मे डोईवाला महिला मोर्चा भाजपा की महिला पदाधिकारी/सदस्यो द्वारा थाना डोईवाला पर आकर कोतवाली डोईवाला पर आकर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला व थाना डोईवाला पर नियुक्त सभी कर्मीयो को पर्व के अनुरूप राखी बाँधी गयी।
उक्त क्रम मे प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग स्थापनके लिए डोईवाला महिला मोर्चा भाजपा की महिला पदाधिकारी/सदस्यो “पर्यावरण संरक्षण” के लिए पौधे वितरित किये गये और स्थानीय पुलिस द्वारा महिलाओ की सुरक्षा और अपेक्षित सहयोग दिये जाने के लिए प्रण लिया गया।
उक्त के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा उपस्थित महिलाओ को गौरा शक्ति एप्प के सम्बन्ध मे जानकारी देकर गौरा शक्ति एप्प संचालन की विस्तृत जानकारी दी गयी ।