हरिद्वार में शादी समारोह बना रणभूमि, दूल्हा-दुल्हन पक्ष में जमकर मारपीट, 20 घायल

हरिद्वार: शादी का माहौल खुशियों से भरा ही होता है, लेकिन हरिद्वार में एक विवाह समारोह उस वक्त हंगामे व हिंसा में तब्दील हो गया, जब दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच जमकर मारपीट हो गई। मामला इतना बिगड़ गया कि होटल में तोड़फोड़ भी की गई, जिसमें दोनों पक्षों के करीब 20 लोग भी घायल हो गए।

बरात लौटी बिना शादी के

घटना हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र की है, जहां उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक बरात आई थी। जानकारी के अनुसार, किसी विवाद के चलते दुल्हन पक्ष ने शादी से ही इंकार कर दिया। इससे नाराज होकर दूल्हा पक्ष के कुछ लोग होटल में तोड़फोड़ भी करने लगे, जिससे दोनों पक्षों में तनाव भी बढ़ गया।

होटल में मची अफरातफरी

होटल स्टाफ की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। हंगामे व मारपीट की पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर जांच भी शुरू कर दी है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

बहादराबाद थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की शिकायतें भी दर्ज की गई हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है। फिलहाल स्थिति सामान्य है और जांच भी जारी है।