उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, पहाड़ी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

देहरादून : उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में आज शुक्रवार को भी मौसम का मिजाज बिगड़ा ही रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने नैनीताल व पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है। इसके साथ ही उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग व बागेश्वर के कुछ इलाकों में भी तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पर्वतीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना भी है, जिससे तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी। वहीं, मैदानी इलाकों में भी हल्की फुहारें पड़ सकती हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि आगामी 26 मई तक प्रदेशभर में मौसम इसी तरह बना रहेगा। विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने व अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।