सास-दामाद की अनोखी प्रेम कहानी: घंटों करते थे बातें, शादी टूटी और बेटी के मंगेतर संग चली गई महिला

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक युवक की शादी टूटने के बाद उसकी होने वाली सास के साथ भाग जाने की घटना ने सबको चौंका दिया।

जानकारी के अनुसार, बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक युवक की शादी गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र की एक लड़की से तय हुई थी। शादी की तारीख मई माह में निर्धारित थी। युवक और उसकी होने वाली सास के बीच मोबाइल पर घंटों बातचीत भी होने लगी, जिससे दोनों परिवारों में असंतोष भी फैल गया। अंततः दोनों परिवारों ने शादी तोड़ दी और लड़की के घरवालों ने उसकी शादी दूसरी जगह ही तय कर दी।

इसके बावजूद, युवक व उसकी होने वाली सास का संपर्क बना रहा और वे एक-दूसरे से मिलते रहे। 25 अप्रैल को महिला युवक के साथ घर से गायब ही हो गई। महिला के लापता होने पर उसके पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई।

मंगलवार को महिला और युवक दुबौलिया थाने पहुंचे और पुलिस को बताया कि वे अपनी मर्जी से ही साथ गए थे। पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज करने के बाद उन्हें उनके परिवार के लोगों के सुपुर्द भी कर दिया।