देहरादून के क्लब में फ्लेम शो बना हादसा, दो बार टेंडर झुलसे — पुलिस ने लगाया जुर्माना

देहरादून। राजधानी में शनिवार रात मनोरंजन का माहौल एक पल में डर व अफरा-तफरी में बदल गया। राजपुर रोड स्थित सर्किल क्लब में चल रही पार्टी के दौरान बार टेंडरों द्वारा किया गया फ्लेम शो हादसे में ही बदल गया, जिसमें 2 बार टेंडर गंभीर रूप से झुलस गए। जबकि क्लब में मौजूद सैकड़ों लोग बाल-बाल ही बचे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज म्यूजिक व डांस के बीच दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए बार टेंडरों ने शराब में आग लगाकर मुंह से उछालते हुए स्टंट भी करना शुरू किया। इसी दौरान एक जलती लपट पलटकर सीधे उनके चेहरे व गर्दन पर जा लगी। कुछ ही सेकंड में दोनों आग की चपेट में ही आ गए। यह दृश्य देख क्लब में हड़कंप मच गया व लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे।

सौभाग्य से स्टाफ ने तुरंत आग बुझा दी और दोनों घायल टेंडरों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया। उनका इलाज भी जारी है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई। देहरादून पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की व सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर क्लब प्रबंधन पर ₹10,000 का जुर्माना भी लगाया। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में इस तरह के जोखिम भरे स्टंट किए गए तो क्लब का लाइसेंस भी रद्द करने की सिफारिश की जाएगी।