हल्द्वानी सड़क हादसे में बरेली और बहेड़ी के दो मजदूरों की मौत, पिकअप से टकराई बाइक

चोरगलिया जा रहे थे दोनों युवक, लोहे की सरिया बांधने निकले थे काम पर

हल्द्वानी में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बरेली व बहेड़ी के दो मजदूरों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों युवक गौला पुल से चोरगलिया की ओर जा रहे थे और उनकी बाइक एक गैस सिलिंडर से भरी पिकअप से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान फिरोज (35 वर्ष) पुत्र छोटे खां निवासी फरीदपुरा चौधरी, इज्जतनगर, बरेली और सुब्हान (17 वर्ष) पुत्र रईस अहमद निवासी गिरधरपुर, बहेड़ी के रूप में हुई है।

हादसे की पूरी घटना

जानकारी के अनुसार फिरोज और सुब्हान सुबह मजदूरी के लिए बाइक से निकले थे। दोनों चोरगलिया क्षेत्र में लिंटर के लिए सरिया बांधने का काम करने जा रहे थे। जब वे देवला तल्ला पजाया के पास पहुंचे, तो एक वाहन को ओवरटेक करते समय उनकी बाइक सामने से आ रही गैस सिलिंडर लदी पिकअप से ही टकरा गई।

हादसे की सूचना मिलते ही काठगोदाम पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत ही घोषित कर दिया।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

घटना की खबर मिलते ही दोनों युवकों के गांवों से पोस्टमार्टम हाउस बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। परिजनों ने बताया कि फिरोज अपनी ससुराल में रहकर मजदूरी करता था और सुब्हान कुछ दिन पहले ही काम की तलाश में यहां पर आया था। वह फिलहाल फिरोज के साथ ही रह रहा था।

पिकअप चालक हिरासत में

काठगोदाम थाना प्रभारी पंकज जोशी ने बताया कि हादसे में शामिल पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया गया है और चालक को भी हिरासत में लिया गया है। अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर दर्ज नहीं कराई गई है, मामले की जांच भी की जा रही है।