रुड़की-हरिद्वार में दो दर्दनाक सड़क हादसे… बस और डंपर की चपेट में आकर तीन छात्रों की मौत, एक गंभीर घायल

रुड़की व हरिद्वार में हुए 2 अलग-अलग हादसों में 3 छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 1 छात्र गंभीर रूप से घायल है। दोनों मामलों में पुलिस कार्रवाई में भी जुट गई है।

पहला हादसा: रुड़की में रोडवेज बस से बाइक की टक्कर

  • स्थान: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र, रामपुर चुंगी के पास
  • मृतक छात्र: अमृत (नन्हेड़ा अनंतपुर) व तेलूराम उर्फ सूरज (साल्हापुर, रुड़की)
  • गंभीर घायल: सोनी
  • सभी छात्र बीएसएम स्कूल में पढ़ते थे व स्कूल से घर लौट रहे थे।
  • दोपहर करीब 2 बजे सामने से आ रही रोडवेज बस से उनकी बाइक टकरा गई।

अमृत व तेलूराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सोनी को गंभीर हालत में हायर सेंटर में रेफर किया गया।

हादसे के बाद ग्रामीणों ने रोडवेज बस को घेर लिया। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में भी ले लिया है।

दूसरा हादसा: हरिद्वार में डंपर ने ली युवक की जान

  • स्थान: कनखल थाना क्षेत्र, सतीकुंड के पास
  • मृतक: आर्यन वर्मा (19 वर्ष), निवासी आर्यनगर, ज्वालापुर
  • आर्यन स्कूटी से जा रहा था, तभी तेज रफ्तार डंपर ने उसे कुचल ही दिया।
  • घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
  • हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार भी हो गया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और चालक की तलाश भी शुरू कर दी है।