हेली टिकट के नाम पर ऑनलाइन दो लाख की ठगी, पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा

हेली टिकट ठगी का भंडाफोड़: चार आरोपी गिरफ्तार, दो लाख की ऑनलाइन ठगी का मामला सुलझा

रुद्रप्रयाग जिले की कोतवाली पुलिस ने हेली टिकटों के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह सोशल मीडिया के जरिए लोगों को हेलीकॉप्टर टिकट दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी भी कर रहा था।

ऐसे हुआ खुलासा

गुजरात के सूरत निवासी सूर्यप्रकाश मिश्रा ने 7 जुलाई 2025 को थाना गुप्तकाशी में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर उन्हें एक हेली सेवा प्रदाता कंपनी की फर्जी वेबसाइट भी मिली। व्हाट्सएप के माध्यम से बातचीत करते हुए उन्होंने 32 व्यक्तियों के लिए टिकट बुकिंग की बात फाइनल भी कर ली। आरोपियों ने अकाउंट नंबर भेजकर भुगतान करने को कहा और पीड़ित ने ऑनलाइन 1,91,812 रुपये ट्रांसफर भी कर दिए। लेकिन भुगतान के बाद न तो टिकट मिले और न ही आरोपी कॉल को रिसीव करने लगे।

दो माह में पुलिस ने सुलझाया मामला

एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि

तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने महज 2 माह में आरोपियों का सुराग लगा लिया। जांच में 18 बैंक खाते और कई मोबाइल फोन भी बरामद किए गए।

मुख्य आरोपी को बिहार के नवादा से जबकि 3 अन्य को ओडिशा के मयूरगंज से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

  • आकर्षण गुप्ता (18) – बिहार (मास्टरमाइंड)
  • अनंत कुमार सिंह (25) – ओडिशा
  • सौभाग्य शेखर महतो (26) – ओडिशा
  • दौलागोबिंदा बाघा – ओडिशा

ऐसे चल रहा था गिरोह

मास्टरमाइंड आकर्षण व्हाट्सएप कॉल व टेलीग्राम के जरिए संपर्क करता था। उसने अनंत कुमार के नाम से सिम, बैंक खाता व एटीएम कार्ड अपने कब्जे में रखे थे। ठगी की रकम मिलते ही वह तुरंत पैसे भी निकाल लेता था। बाद में अनंत को 10 हजार, सौभाग्य व दौलागोबिंदा को 15-15 हजार रुपये देकर बाकी रकम खुद ही रख लेता था।

पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है और यह जांच कर रही है कि कहीं इस गिरोह ने अन्य राज्यों में लोगों को निशाना तो नहीं बनाया।