देहरादून धरना स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, बोले – “CBI जांच को तैयार, दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा”

देहरादून: UKSSSC पेपर लीक प्रकरण पर राजधानी देहरादून में चल रहा युवाओं का धरना उस समय सुर्खियों में आ गया जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक प्रदर्शनकारियों के बीच ही पहुंच गए।

धरना स्थल पर युवाओं से सीधे संवाद करते हुए सीएम धामी ने साफ कहा—

“युवाओं के हितों से कोई समझौता नहीं होगा। अगर जरूरत पड़ी तो CBI जांच भी कराई जाएगी। दोषी चाहे कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।”

मुख्यमंत्री को सामने देखकर प्रदर्शन कर रहे युवाओं में उम्मीद की नई किरण भी जागी। उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगें भी रखीं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि जांच की निगरानी एक सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति द्वारा की जा रही है और सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध भी है। उन्होंने स्पष्ट कहा—

“किसी भी ईमानदार अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा, जरूरत पड़ी तो और भी कड़े कदम भी उठाए जाएंगे।”

CBI जांच की मांग पर सहमति

UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा में धांधली के आरोपों को लेकर सैकड़ों युवा काफी समय से CBI जांच की मांग भी कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इस मांग को स्वीकारते हुए कहा कि सरकार CBI जांच के लिए तैयार है, ताकि पूरे प्रकरण की निष्पक्षता कायम ही रह सके।