 
											
																							मसूरी में दर्दनाक हादसा: दिल्ली से आए युवक की फिसलने से 200 मीटर गहरी खाई में गिरने की घटना, SDRF और पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाई जान
मसूरी की सैर करने दिल्ली से आए 4 दोस्तों की यात्रा उस वक्त हड़कंप में बदल गई, जब उनमें से 1 युवक अलसुबह करीब 3 बजे सड़क किनारे नेचुरल कॉल के लिए उतरा और 200 मीटर गहरी खाई में ही जा गिरा। हादसा मसूरी रोड पर गलोगी के पास का ही है। गनीमत रही कि समय पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और युवक की जान भी बच गई।
कैसे हुआ हादसा?
मसूरी पुलिस के अनुसार, 112 आपातकालीन सेवा को सूचना मिली कि कोलू खेत से करीब 2 किलोमीटर ऊपर, गलोगी के पास एक व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया है। जानकारी मिलते ही अपर उप निरीक्षक बुद्धि प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम व फायर सर्विस के जवान मौके पर पहुंचे। साथ ही एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए भी बुलाया गया।
दुर्गम पहाड़ी इलाका व अंधेरा होने के बावजूद टीमों ने करीब 2 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और युवक को खाई से सुरक्षित बाहर भी निकाल लिया। उसे तत्काल 108 एंबुलेंस से दून अस्पताल में भेजा गया, जहां उसका इलाज भी जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक युवक को कई जगह चोटें आई हैं, लेकिन समय पर इलाज मिलने से उसकी जान भी बच गई।
कौन हैं पीड़ित?
घटनास्थल पर मौजूद हिमांशु राजपूत ने बताया कि
वह अपने भाई मनीष सिंह व 2 दोस्तों राहुल राणा और सौरभ राणा के साथ दिल्ली से मसूरी घूमने निकले थे। सभी लोग कार (UP-13CC-1252) से यात्रा भी कर रहे थे। गलोगी के पास रुकने पर मनीष सिंह नेचुरल कॉल के लिए सड़क किनारे उतरे व अचानक उनका पैर फिसल गया, जिससे वह खाई में ही गिर गए।
लापरवाही बन सकती है जानलेवा
मसूरी मार्ग पहाड़ी व संकरी होने के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। रात के समय लापरवाही बरतने पर खतरा और भी बढ़ जाता है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने व विशेष सावधानी बरतने की अपील भी की है।
