बदरीनाथ हाईवे पर चट्टान गिरने से यातायात बाधित, तीर्थयात्रा ठप; केदारनाथ में तेज बारिश से सोनप्रयाग में रोके गए श्रद्धालु
चमोली/रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने चारधाम यात्रा में बाधा डालनी भी शुरू कर दी है। चमोली जिले के गोपेश्वर के पास बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग गोविंदघाट के नजदीक पिनौला में चट्टान से भारी बोल्डर गिरने के कारण हाईवे पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। इसके चलते बदरीनाथ धाम व हेमकुंड साहिब की ओर जा रहे तीर्थयात्रियों को रोकना भी पड़ा है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व सीमा सड़क संगठन (BRO) की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और मलबा हटाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ज्योतिर्मठ क्षेत्र में रातभर हुई भारी बारिश के कारण चट्टानों से पत्थर खिसककर हाईवे पर भी गिर गए, जिससे वाहनों की आवाजाही भी ठप हो गई।
हाईवे बंद होने से तीर्थयात्रा पर जा रहे और लौट रहे सैकड़ों वाहन हाईवे के दोनों ओर ही फंसे हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही मार्ग सुचारू होता है, तीर्थयात्रियों को गंतव्य की ओर रवाना भी कर दिया जाएगा।
केदारनाथ में भी भारी बारिश, सोनप्रयाग में रोके गए यात्री
इधर, केदारनाथ में भी मौसम ने तीर्थयात्रियों की परेशानी भी बढ़ा दी है। बीती रात से क्षेत्र में लगातार तेज बारिश भी हो रही है। सोनप्रयाग में यात्रियों को एहतियातन रोक भी दिया गया है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि
सभी पैदल मार्गों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। यात्रा मार्ग के प्रत्येक पड़ाव पर प्रशासन द्वारा सतर्कता बरती भी जा रही है, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में समय रहते राहत और बचाव कार्य शुरू किया जा सके।
चारधाम यात्रा मानसून की पहली ही बारिश में चुनौतियों से भी घिर गई है। एक ओर बदरीनाथ हाईवे चट्टान गिरने से बंद हो गया है, तो दूसरी ओर केदारनाथ में भारी बारिश के चलते यात्रा फिलहाल रोकी भी गई है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि वे मौसम सामान्य होने तक सुरक्षित स्थानों पर ही रुकें रहें।