केदारनाथ यात्रा में इस बार टोकन व्यवस्था से मिलेगी राहत, अब नहीं लगेंगी घंटों लंबी कतारें

रुद्रप्रयाग: बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए इस बार श्रद्धालुओं को घंटों लाइन में खड़े रहने की परेशानी से निजात भी मिलेगी। प्रशासन, पुलिस व पर्यटन विभाग के संयुक्त प्रयासों से इस बार टोकन व्यवस्था लागू भी की जा रही है, जिसके तहत प्रति घंटे 1400 श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन की सुविधा भी मिलेगी।

केदारनाथ धाम में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने और दर्शन को व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से कपाट खुलने के पहले दिन से ही टोकन वितरण शुरू भी कर दिया जाएगा। इसके लिए संगम स्थल पर 10 टोकन काउंटर स्थापित किए जा रहे हैं। हर श्रद्धालु को दर्शन के लिए एक निश्चित समय का स्लॉट भी दिया जाएगा, और उन्हें दर्शन से 15 मिनट पहले लाइन में शामिल होना भी होगा।

टोकन से दर्शन होंगे सुगम

जिला पर्यटन एवं साहसिक खेल अधिकारी राहुल चौबे ने जानकारी दी कि मौसम और अन्य परिस्थितियों के अनुसार प्रति घंटे दर्शन की संख्या घटाई-बढ़ाई भी जा सकती है। टोकन की संख्या का नियंत्रण करने और भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए अलग-अलग श्रेणी के टोकन नंबर बड़ी स्क्रीन पर प्रदर्शित भी किए जाएंगे।

संगम से ही शुरू होगा सुरक्षा और प्रबंधन

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगमता सुनिश्चित करने के लिए संगम से ही पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी। भीड़ नियंत्रण की जिम्मेदारी पर्यटन विभाग को ही सौंपी गई है, जबकि पुलिस और प्रशासन पूरे अभियान में सहयोग भी करेंगे।

इस नई व्यवस्था से ना केवल श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी, बल्कि मंदिर क्षेत्र में भी अनावश्यक भीड़भाड़ से राहत भी मिलेगी। पहले जहां श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए कई-कई घंटे का इंतजार करना पड़ता था, अब वे टोकन के माध्यम से तय समय पर बाबा केदार के दर्शन भी कर सकेंगे।