गर्मियों में बिजली की मांग में उछाल, दो दिन में 30 लाख यूनिट का इजाफा
देहरादून – गर्मियों में बढ़ती लू और तापमान के बीच बिजली की मांग में लगातार ही वृद्धि हो रही है। पिछले दो दिनों में बिजली की मांग में करीब 30 लाख यूनिट का इजाफा भी हुआ है। उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को बिजली की मांग 4.5 करोड़ यूनिट तक पहुंच भी गई, जबकि 2 दिन पहले यह आंकड़ा 4.3 करोड़ यूनिट के करीब था।
राज्य को इस बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए 1.6 करोड़ यूनिट राज्य से, 2 करोड़ यूनिट केंद्रीय पूल से मिल रही हैं, और बाकी की बिजली बाजार से ही खरीदी जा रही है। यूपीसीएल का कहना है कि प्रदेश में कहीं भी घोषित बिजली कटौती नहीं की जा रही है। हालांकि, बढ़ते तापमान और गर्मी के कारण बिजली की मांग में और इजाफा होने की संभावना भी जताई जा रही है।