पिथौरागढ़ के खूनी गांव का नाम अब ‘देवीग्राम’, शासन ने जारी की अधिसूचना
देहरादून: पिथौरागढ़ जिले के खूनी गांव का नाम अब आधिकारिक रूप से बदल भी दिया गया है। राज्य सरकार ने ग्रामीणों की मांग को स्वीकार करते हुए गांव का नाम ‘देवीग्राम’ भी कर दिया है। राजस्व विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
राजस्व विभाग के अपर सचिव डॉ. आनंद श्रीवास्तव द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, नाम परिवर्तन की प्रक्रिया केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के माध्यम से पूरी भी की गई। राज्य शासन ने इन दोनों मंत्रालयों को गांव का नाम बदलने के संबंध में प्रस्ताव भेजकर स्वीकृति भी मांगी थी।
केंद्रीय मंत्रालयों की सहमति मिलने के बाद राज्यपाल ने नाम परिवर्तन को स्वीकृति प्रदान की और इसके बाद अधिसूचना भी जारी कर दी गई। अब इस गांव से संबंधित सभी शासकीय कार्य और रिकॉर्ड ‘देवीग्राम’ नाम से ही दर्ज होंगे।