सहस्त्रधारा रोड की झुग्गी में रहने वाली किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मामला दर्ज
देहरादून : थाना रायपुर क्षेत्र के सहस्त्रधारा रोड स्थित झुग्गी बस्ती में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस को प्राप्त डेथ मेमो के अनुसार, मूल रूप से सीतामढ़ी (बिहार) निवासी उक्त किशोरी ने 26 अप्रैल को किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था, जिसके बाद परिजनों ने उसे तत्काल कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती भी कराया था। इलाज के दौरान 27 अप्रैल की रात ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, सूचना मिलने पर थाना रायपुर से टीम मौके पर पहुंची व शव का पंचायतनामा भरवाकर पोस्टमार्टम भी कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट न होने के चलते डॉक्टरों ने मृतका का विसरा सुरक्षित भी रख लिया है।
मृतका के पूर्व नियोक्ता पर परिजनों ने लगाए आरोप
घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने अनिल कक्कड़, निवासी एकता बिहार, सहस्त्रधारा रोड के खिलाफ थाना रायपुर में प्रार्थना पत्र भी दिया है। मृतका पूर्व में अनिल कक्कड़ के घर साफ-सफाई का कार्य करती थी। परिजनों के आरोपों के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला भी दर्ज कर लिया है।
थाना रायपुर पुलिस का कहना है कि मामले के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच भी की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।