पदोन्नति और तबादलों में देरी से नाराज शिक्षक, सीईओ कार्यालयों में करेंगे प्रदर्शन
देहरादून: पदोन्नति और तबादलों में हो रही देरी से नाराज राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षक आज प्रदेशभर के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) कार्यालयों के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर मांगों पर शीघ्र अमल नहीं हुआ तो 1 सितंबर से शिक्षा निदेशालय में अनिश्चितकालीन धरना भी शुरू किया जाएगा।
संघ का कहना है कि स्कूलों में प्रधानाचार्य के कई पद पदोन्नति के माध्यम से भरे जाने चाहिए, लेकिन विभाग इन पदों पर सीधी ही भर्ती कर शिक्षकों के साथ अन्याय कर रहा है। जबकि प्रवक्ता स्तर पर शिक्षकों को पूरे सेवाकाल में पदोन्नति के केवल 2 ही अवसर मिलते हैं। ऐसे में सीधी भर्ती से उनके लिए पदोन्नति का रास्ता पूरी तरह बंद ही हो रहा है।
संघ के मीडिया प्रभारी प्रणय बहुगुणा ने बताया कि
शिक्षक आज सामूहिक अवकाश लेकर अपने-अपने जिलों में सीईओ कार्यालयों में धरना भी देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन और भी तेज़ किया जाएगा।