उत्तराखंड में आज छात्रसंघ चुनाव, कॉलेज कैंपसों में उत्साह चरम पर

एक वर्ष के इंतज़ार के बाद आज उत्तराखंड के शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव हो रहे हैं। मतदान खत्म होते ही शाम को मतगणना की जाएगी व परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव को लेकर कॉलेज कैंपसों में छात्रों में जबरदस्त उत्साह भी देखने को मिल रहा है।

डीएवी पीजी कॉलेज में सीधा मुकाबला एनएसयूआई बनाम एबीवीपी

राज्य के सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी पीजी कॉलेज में इस बार मुकाबला दिलचस्प भी हो गया है। अध्यक्ष पद पर भले ही त्रिकोणीय संघर्ष दिखाई दे रहा हो, लेकिन असली भिड़ंत एनएसयूआई व एबीवीपी के बीच ही मानी जा रही है।

  • कुल 4756 छात्राएं व 4285 छात्र मतदान करेंगे।
  • 16 मतदान बूथ बनाए गए हैं — 8 लड़कियों के लिए व 8 लड़कों के लिए।

डीबीएस पीजी कॉलेज में 32 प्रत्याशी मैदान में

डीबीएस (पीजी) कॉलेज में 6 पदों पर चुनाव हो रहा है, जिसके लिए 32 प्रत्याशी मैदान में भी हैं। यहां 1588 छात्र-छात्राएं अपने वोट का इस्तेमाल भी करेंगे।

एमकेपी पीजी कॉलेज में सिर्फ छात्राएं करेंगी मतदान

एमकेपी पीजी कॉलेज में अध्यक्ष समेत कुल 6 पदों के लिए 12 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। यहां केवल 1358 छात्राएं वोट भी डालेंगी। मतदान के लिए महाविद्यालय में 4 कमरों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

मालदेवता और रायपुर कॉलेज में भी चुनावी सरगर्मी

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता, रायपुर व राजकीय महाविद्यालय में भी छात्रसंघ चुनाव भी हो रहे हैं। यहां कुल 1071 छात्र-छात्राएं 12 प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला भी करेंगे। मतदान के लिए 4 कक्षों में बूथ तैयार किए गए हैं।

दिनभर का मतदान और शाम को परिणाम—आज कॉलेजों में सिर्फ एक ही चर्चा है… कौन बनेगा छात्र नेता?