पंचायत चुनाव से पहले एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, आशारोड़ी बैरियर पर 322 बोतल अवैध शराब बरामद

देहरादून। उत्तराखंड पंचायत चुनावों से ठीक पहले एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड एसटीएफ ने हरियाणा से लाई जा रही 322 बोतल (करीब 27 पेटी) हरियाणा मार्का रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब बरामद भी की है। यह कार्रवाई आशारोड़ी चेकिंग बैरियर पर देर रात ही की गई, जहां एक संदिग्ध कार की डिग्गी से यह अवैध खेप भी पकड़ी गई।

एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि STF को गोपनीय सूचना मिली थी कि पंचायत चुनाव के दौरान उत्तराखंड में हरियाणा व पंजाब से बड़ी मात्रा में अवैध शराब पहुंचाई भी जा सकती है। इस इनपुट के आधार पर एसटीएफ की एक विशेष टीम को निगरानी के लिए तैनात भी किया गया था।

चंडीगढ़ से लाई जा रही थी शराब, रायपुर में होनी थी सप्लाई

चेकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह चंडीगढ़ से शराब खरीदकर रायपुर क्षेत्र के चूना भट्टा में सप्लाई करने को जा रहा था। आरोपी को मौके से गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पूछताछ में STF को इस नेटवर्क से जुड़े कई अहम सुराग भी मिले हैं और मामले में आगे की कार्रवाई भी जारी है।

कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क है एसटीएफ

एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि

STF उत्तराखंड अपराधियों पर लगातार पैनी नजर बनाए हुए है और प्रदेश में शांति व कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास भी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि “एसटीएफ की यह कार्रवाई पंचायत चुनावों को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम भी है।”