राष्ट्रीय खेलों में शूटिंग स्पर्धाओं का समापन, नए रिकॉर्ड बने

राष्ट्रीय खेलों के तहत महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की त्रिशूल शूटिंग रेंज में दस दिन तक चली शूटिंग स्पर्धाओं का गुरुवार को समापन हो गया। इन स्पर्धाओं में देशभर के निशानेबाजों ने न केवल सटीक निशानेबाजी के साथ पदक जीते, बल्कि नए राष्ट्रीय और विश्व रिकॉर्ड भी बनाए।

10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन में हरियाणा की रमिता जिंदल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। वहीं, मध्यप्रदेश की आशी चौकसे ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के क्वालीफिकेशन राउंड में और तमिलनाडु की पूर्व विश्व कप विजेता निशानेबाज नर्मदा नितिन राजू ने भी दस मीटर एयर राइफल में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।

पुराने रिकॉर्ड का हुआ टूटना

रमिता जिंदल ने एयर राइफल स्पर्धा में 634.9 अंक हासिल किए, जो पेरिस ओलंपिक-2024 के लिए कोरिया के बान ह्योजिन के 634.5 के स्कोर से अधिक था। इसके अलावा, भारतीय निशानेबाज मेहुली घोष ने 2023 विश्व चैंपियनशिप में क्वालीफिकेशन राउंड में 634.5 अंक हासिल किया था। इसी तरह, आशी चौकसे ने भी 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन महिला वर्ग के क्वालीफिकेशन राउंड में 598 अंक के साथ पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। हालांकि, इसे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता न होने के कारण आधिकारिक वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं माना जा सकता।

नर्मदा का शानदार प्रदर्शन

23 वर्षीय नर्मदा नितिन राजू ने 254.4 का स्कोर बनाकर न केवल राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया, बल्कि फाइनल मुकाबले में एशियाई खेलों की पदक विजेता रमिता जिंदल और ओलंपियन एलावेनिल वलारिवन को हराकर स्वर्ण पदक भी जीता। इस शानदार जीत के बाद देशभर से आए निशानेबाजों ने कहा कि दून में बनी शूटिंग रेंज देश में कहीं भी नहीं है।