रुद्रप्रयाग: मेले में ‘हवाई तवाई’ गाने पर थिरके हरक सिंह रावत, स्थानीय कलाकारों ने बांधा समा

रुद्रप्रयाग: जिले के जखोली में आयोजित 5 दिवसीय कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले में तीसरे दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम भी रही। इस दौरान जब स्थानीय कलाकारों ने विजय प्रकाश का लोकप्रिय गीत “हवाई तवाई” गाया, तो पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस नेता डॉ. हरक सिंह रावत खुद को रोक ही नहीं पाए और मंच पर जमकर थिरकते भी नजर आए।

मेले में लोकगायक विक्रम कपरवाण, रमेश उनियाल, जगदम्बा भक्तवाण सहित कई कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल भी जीत लिया। वहीं, विभागों व स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही।

मुख्य अतिथि डॉ. हरक सिंह रावत व कार्यक्रम अध्यक्ष प्रदीप थपलियाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया। हरक सिंह ने कहा कि ऐसे मेले हमारी संस्कृति की पहचान हैं और इन्हें सहेजना सबकी जिम्मेदारी भी है। उन्होंने चिरबटिया में कृषि महाविद्यालय को पुनः संचालित करने की मांग भी रखी।

पूर्व प्रमुख विनीता थपलियाल ने कहा कि मेले से किसानों व स्थानीय लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलती है, जिसका लाभ उन्हें जरूर उठाना भी चाहिए।

गौरतलब है कि विजय प्रकाश का “हवाई तवाई” गीत इन दिनों उत्तराखंड में तेजी से लोकप्रिय भी हो रहा है और हर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शान भी बन गया है।