राजपुर में बुजुर्ग महिला पर रॉटवीलर का हमला, कुत्तों का मालिक हिरासत में – बिना लाइसेंस खतरनाक नस्ल पालने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
देहरादून : राजपुर क्षेत्र में खतरनाक नस्ल के रॉटवीलर कुत्तों द्वारा एक बुजुर्ग महिला पर किए गए हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुत्तों के मालिक को हिरासत में भी ले लिया है। पुलिस द्वारा मामले में वैधानिक कार्रवाई भी की जा रही है, वहीं बिना लाइसेंस खतरनाक नस्ल के कुत्ते पालने वालों के विरुद्ध नगर निगम के सहयोग से सख्त कदम भी उठाए जाएंगे।
घटना का विवरण:
- दिनांक 06-07-2025 को राजपुर क्षेत्र में रॉटवीलर कुत्तों ने एक बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल भी कर दिया था।
- पीड़िता के पुत्र उमंग निर्वाल द्वारा थाना राजपुर में दी गई तहरीर पर धारा 291 बीएनएस के तहत एफआईआर संख्या 124/25 दर्ज भी की गई।
- विवेचना के दौरान हमला करने वाले कुत्तों का मालिक नफीस पुत्र शकूर अहमद निवासी विकासनगर (वर्तमान में किशनपुर, राजपुर) पाया गया, जिसने नगर निगम से कोई लाइसेंस भी नहीं लिया था।
- पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी है।
खतरनाक नस्लों पर प्रतिबंध:
भारत सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा पिटबुल, रॉटवीलर, अमेरिकन बुलडॉग, डोगो अर्जेन्टिनो जैसी 25 खतरनाक नस्लों के पालन, ब्रीडिंग, बिक्री व लाइसेंस पर प्रतिबंध भी लगाया गया है। इन नस्लों से मानव जीवन को खतरे की लगातार मिल रही शिकायतों के चलते यह निर्णय भी लिया गया है।
देहरादून में भी इन नस्लों के कुत्तों द्वारा हमले की घटनाएं सामने आई हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए एसएसपी देहरादून ने आम जनता से अपील की है कि यदि उनके आस-पास इस प्रकार की नस्ल के कुत्तों से खतरे की स्थिति हो तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम 112 या नगर निगम कार्यालय को सूचित भी करें।
पुलिस की सख्त चेतावनी:
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि बिना लाइसेंस खतरनाक नस्ल के कुत्ते पालने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ तत्काल हिरासत व जुर्माना जैसी कठोर कार्रवाई भी की जाएगी। यह अभियान जनहित और सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही चलाया जा रहा है।