मणि माई मंदिर के पास सड़क हादसा, SDRF और रेस्क्यू टीम ने घायल को सुरक्षित निकाला
आयरन कटर की मदद से केबिन में फंसे व्यक्ति को निकाला गया बाहर
देहरादून : आज बुधवार सुबह 04:49 बजे मणि माई मंदिर से पहले एक सड़क हादसे की सूचना MDT के माध्यम से मिली, जिसमें एक व्यक्ति के वाहन में फंसे होने की जानकारी भी दी गई थी। सूचना मिलते ही रेस्क्यू यूनिट, SDRF, लालतप्पड़ व देहरादून की रेस्क्यू टीम तुरंत घटनास्थल पर रवाना भी हुईं।
मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि वाहन संख्या HR73-0845 दुर्घटनाग्रस्त होकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त था और उसके केबिन के अंदर एक व्यक्ति गंभीर रूप से फंसा हुआ भी था।
रेस्क्यू टीम ने बिना समय गंवाए आयरन कटर की मदद से केबिन को काटा और संयुक्त अभियान चलाकर फंसे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। व्यक्ति को आवश्यक प्राथमिक उपचार देने के बाद आगे के इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया।
SDRF की तत्परता और टीम वर्क ने एक कीमती जान बचाई, जिसकी स्थानीय लोगों और प्रशासन ने सराहना भी की है।
अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना के कारणों की जांच भी की जा रही है।
