उत्तराखंड की रजत जयंती पर आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, 11 नवंबर को एफआरआई में होगा भव्य समारोह

देहरादून: उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर आयोजित रजत जयंती उत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के आगमन की आधिकारिक पुष्टि भी हो चुकी है। यह ऐतिहासिक समारोह 11 नवंबर को देहरादून स्थित फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) परिसर में आयोजित भी किया जाएगा।

राज्य स्थापना के बाद यह पहला अवसर होगा जब प्रधानमंत्री स्वयं स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होकर राज्यवासियों का उत्साहवर्धन भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति को लेकर प्रदेश में उत्साह का माहौल भी है।

सोमवार को आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडे, अपर सचिव मुख्यमंत्री बंशीधर तिवारी, डीएम सविन बंसल, डीजी उद्योग सौरभ गहरवार, आईजी इंटेलिजेंस केएस नगन्याल, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप और एसएसपी अजय सिंह ने एफआरआई परिसर का स्थलीय निरीक्षण भी किया। अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लेते हुए सुरक्षा, यातायात व भीड़ प्रबंधन को लेकर दिशा-निर्देश दिए।

आयुक्त विनय शंकर पांडे ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आयोजन की सभी तैयारियां समय से पहले पूरी भी कर ली जाएं ताकि प्रधानमंत्री का दौरा सफल और यादगार रहे। उन्होंने कहा कि,

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव किसी से छिपा ही नहीं है। उनका राज्य की रजत जयंती समारोह में शामिल होना हम सभी के लिए गर्व का विषय भी है।”

प्रदेश सरकार इस आयोजन को राज्य के गौरवशाली सफर का प्रतीक बनाने में ही जुटी है। एफआरआई परिसर में होने वाला यह समारोह न केवल राज्य के 25 वर्ष की उपलब्धियों का जश्न भी होगा, बल्कि आने वाले दशकों के विकास दृष्टिकोण का भी संकेत देगा।