त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तैयारियां तेज़: शैडो एरिया में चलेगा वायरलेस और सैटेलाइट फोन, सभी विभाग अलर्ट मोड में
उत्तराखंड में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने अब पूरी ताकत झोंक दी है। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने मंगलवार को संबंधित विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर सभी को अलर्ट रहने के निर्देश भी दिए।
जिन क्षेत्रों में दूरसंचार नेटवर्क नहीं है यानी शैडो एरिया, वहां पुलिस वायरलेस व सैटेलाइट फोन के जरिए संचार व्यवस्था कायम की जाएगी ताकि चुनाव प्रक्रिया निर्बाध रूप से भी चलती रहे।
निर्वाचन आयुक्त का स्पष्ट निर्देश:
बैठक में लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य, परिवहन, पुलिस, प्रशासन, आपदा प्रबंधन सहित अन्य विभागों के नोडल अधिकारी भी शामिल हुए। सुशील कुमार ने निर्देश दिए कि चुनाव अवधि में सभी विभागों के कंट्रोल रूम 24×7 सक्रिय भी रहेंगे। किसी भी सूचना पर त्वरित प्रतिक्रिया हो और उसकी तुरंत निस्तारण की व्यवस्था भी की जाए।
सड़कें बाधित होने पर तुरंत कार्रवाई
अगर कहीं सड़क बाधित होती है, तो लोक निर्माण विभाग व अन्य संबंधित एजेंसियां तत्काल मौके पर कार्रवाई कर यातायात बहाल भी करेंगी। साथ ही सभी नोडल अफसर यह सुनिश्चित करें कि पोलिंग पार्टियां समय से अपने गंतव्य पर भी पहुंचें।
संचार व्यवस्था और मौसम पर पैनी नजर
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने विशेष रूप से कहा कि संचार तंत्र को हर हाल में सुचारू भी रखा जाए। साथ ही मौसम की गतिविधियों, सड़क मार्गों की स्थिति व आपदा संभावित इलाकों पर जिलाधिकारी और पर्यवेक्षक लगातार नजर भी बनाए रखें।
निर्वाचन आयोग पूरी तरह सतर्क
निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल गोयल ने बताया कि
चुनाव से जुड़ी सभी टीमें व अधिकारी अलर्ट मोड में हैं। सभी का लक्ष्य है कि मतदान कर्मियों का आवागमन और पूरा चुनाव शांतिपूर्ण व सुरक्षित ढंग से संपन्न कराया जा सके।