उत्तराखंड के स्नातकोत्तर महाविद्यालयों को मिले स्थाई प्राचार्य, शासन ने जारी किए तैनाती आदेश

देहरादून। उच्च शिक्षा विभाग में लंबे समय से खाली चल रहे प्राचार्यों के पद अब भर भी दिए गए हैं। विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया (डीपीसी) के बाद शासन ने आधा दर्जन प्राचार्यों की नई तैनाती के आदेश भी जारी कर दिये हैं। विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की मंजूरी के बाद जारी आदेशों से राज्य के कई स्नातकोत्तर महाविद्यालयों को अब स्थाई प्राचार्य भी मिल गये हैं।

जारी तैनाती आदेशों के अनुसार—

  • डॉ. राम अवतार सिंह को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग,
  • डॉ. विभेष कुमार सिंह को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर,
  • डॉ. मधुलिका पाठक को पीजी कॉलेज कपकोट,
  • प्रेमलता कुमारी को पीजी कॉलेज नारायणबगड़,
  • डॉ. अवधेश नारायण को पीजी कॉलेज रुद्रपुर,
  • और डॉ. रीटा शर्मा को पीजी कॉलेज पोखरी का प्राचार्य नियुक्त किया गया है।

शासन ने सभी नवनियुक्त प्राचार्यों को एक सप्ताह के भीतर अपने-अपने तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर योगदान आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि

प्राचार्यों की तैनाती से महाविद्यालयों की व्यवस्थाओं में व्यापक सुधार होगा और शैक्षणिक गतिविधियों में तेजी भी आएगी। इसका सीधा लाभ छात्र-छात्राओं को ही मिलेगा।