पेपर लीक प्रकरण: न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी आयोग की देहरादून में जनसुनवाई, अभ्यर्थियों ने रखी अपनी बातें

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक प्रकरण की जांच के लिए गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग की ओर से देहरादून में जनसुनवाई और संवाद कार्यक्रम आयोजित भी किया जा रहा है। आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) यूसी ध्यानी इस दौरान अभ्यर्थियों, अभिभावकों व संबंधित पक्षों से सीधे बातचीत कर रहे हैं।

यह जनसुनवाई आईआरडीटी सभागार, सर्वे चौक में आयोजित की गई है, जहां बड़ी संख्या में परीक्षार्थी व शिकायतकर्ता पहुंचे हैं। न्यायमूर्ति ध्यानी सभी से क्रमवार उनकी शिकायतें, अनुभव व उपलब्ध तथ्यों को सुन रहे हैं, ताकि पूरे मामले की वास्तविकता सामने भी लाई जा सके।

इससे पहले आयोग हल्द्वानी व टिहरी में भी जनसुनवाई कर चुका है, जहां स्थानीय युवाओं ने परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता व नकल माफिया पर सख्त कार्रवाई की मांग रखी थी।

गौरतलब है कि 21 सितंबर को UKSSSC की एक परीक्षा में पेपर लीक के आरोप सामने आने के बाद राज्य सरकार ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन भी किया था। इस घटना के विरोध में युवाओं ने लगातार 8 दिन तक प्रदर्शन किया था।

बढ़ते जनदबाव के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी स्वयं युवाओं के बीच पहुंचे और सीबीआई जांच की संस्तुति की घोषणा भी की। इसके बाद सरकार ने जांच को और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से पूर्व न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी की अध्यक्षता में एकल सदस्यीय जांच आयोग का गठन भी किया।