उत्तराखंड समान नागरिक संहिता प्रकोष्ठ में बदलें ओएसडी, निर्भय जैन की जगह अखिलेश मिश्रा की तैनाती

शासन ने उत्तराखंड समान नागरिक संहिता नियमावली तैयार करने के लिए गठित प्रकोष्ठ में तैनात विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) को बदलकर नए ओएसडी की तैनाती की है। इस संबंध में विशेष सचिव (गृह) रिधिम अग्रवाल ने आदेश जारी किया है।

 

जानकारी मुताबिक, ऊधमसिंह नगर की जसपुर तहसील के राजस्व निरीक्षक निर्भय जैन को प्रकोष्ठ में ओएसडी की जिम्मेदारी देख रहे थे। शासन ने उन्हें उनके मूल विभाग में भेज दिया है। जैन को पांच मार्च 2024 को प्रकोष्ठ में तैनात किया गया था। उनके स्थान पर अब शासन में उपसचिव पद पर तैनात अखिलेश मिश्रा को विशेष कार्याधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।